वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने नांगल खेड़ी में महिला से पर्स छीनने वाले आरोपी को विकास नगर रेलवे अंडर पास के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहित निवासी ग्वालड़ा के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को रविवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक प्लेटीना बाइक पर सवार होकर विकास नगर में रेलवे अंडर पास के नजदीक घूम रहा है। युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहित पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्वालड़ा के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बीते मंगलवार को नांगल खेड़ी में एक महिला से पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में विकास नगर निवासी महिला सुनीता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में विकास नगर निवासी सुनीता पत्नी पंकज ने शिकायत देकर बताया था कि वह 16 जनवरी को विकास नगर से नांगल खेड़ी जा रही थी। गली नंबर 20 में बाइक सवार एक अज्ञात युवक ने उसका फोन व पर्स छीनने की कोशिश की। युवक वहा से भाग गया। वह नांगल खेड़ी में पहुंची तो युवक दौबारा पिछे से आकर पर्स छीनकर ले गया। पर्स में करीब 5 हजार रूपये थे। शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है। बीते मंगलवार को वह लोन की किश्त लेने फिल्ड में निकला था। विकास नगर गली में अकेले पैदल जा रही महिला के हाथ में पर्स देखकर आरोपी को लालच आ गया। वह विकास नगर में पर्स झपटमारी में कामयाब नही हो पाया तो उसने नांगलखेड़ी में झटमारी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने झपटे गए पर्स में मिले 5 हजार रूपये में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 1100 रूपये व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय (कोर्ट) में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT