30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में 22 जनवरी को बंद रहेंगे शराब के ठेके

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अयोध्या श्री राम पतिष्ठा के दिन हरियाणा में ड्राई डे रहेगा.. CM मनोहर लाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में शराब के ठेके बंद रहेंगे..इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा के वक्त स्कूलों में 2 घंटे के लिए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.. वहीं सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला के शिव मंदिर में पोछा लगाया.. शास्त्री कॉलोनी के मंदिर में सफाई के बाद उन्होंने लोगों से भी मंदिरों की साफ-सफाई करने और मांस-मदिरा से दूर रहने को कहा.. वहीं कल रविवार शाम CM मनोहर लाल के चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भजन संध्या कराई गई। जिसमें CM मनोहर लाल ने भी ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है’ भजन गाया.. भजन संध्या में हरियाणा के गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय और पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद थे..

मदिर में सफाई के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम जी की प्रतिमा के 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होने तक आमजन ‘अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों, शिवालयों व गुरुद्वारों की सुबह-शाम साफ-सफाई करें.. श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा होने तक किसी भी प्रकार का मांस-मदिरा इत्यादि का सेवन न करें और सात्विक भोजन ही करें। सात्विक भोजन करने से सात्विक माहौल बनता है और अच्छे विचार आते हैं.. उन्होंने रामभक्तों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी तक किसी भी प्रकार से मांस-मदिरा को हाथ नहीं लगाएं.. विज ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए अनेकों लोगों ने कुर्बानियां दी और आने वाली 22 जनवरी को पूरे देश की मनोकामना पूरी होने जा रही है..

मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राज्य के करीब 2 हजार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया है.. प्रदेश की जनता 9 व 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या जा सकेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

युवती की शादी की तैयारियों में लगा था परिवार, प्रेमी संग युवती हुई फरार, पानीपत का मामला

Voice of Panipat

PANIPAT मे अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार, यूपी मे अज्ञात युवक से खरीदकर लाया था अवैध पिस्तौल

Voice of Panipat

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर घेरा

Voice of Panipat