September 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पंचकुला में 3 जगहों पर ED की रेड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पंचूकला में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) की टीम ने माइनिंग कंपनी पर रेड की है.. यह रेड 3 जगहों पर हुई है.. ED ने तिरुपति माइनिंग कंपनी (mining company) के मालिक प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के घर और ऑफिस में ED ने एक साथ छापेमारी की है..पंचूकला के सेक्टर 4 मकान नंबर 139 प्रदिप गोयल का बताया जा रहा है.. वहीं सेक्टर 4 का मकान नंबर 1666 उसके पार्टनर गुरप्रीत का है.. इसके अलावा सेक्टर 9 स्थित तिरुपति माइनिंग कंपनी के कार्यालय में भी ED के अधिकारी पहुंचे हैं..

इससे कुछ दिन पहले ED ने 20 जगहों पर रेड की थी.. जिसके बाद यमुनानगर से पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.. उनके घर से 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट, 5 अवैध विदेशी राइफलें, 300 के करीब कारतूस और विदेशी शराब की बोतलें मिली थी.. इसके अलावा सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Congress MLA Surendra Panwar) पर भी ED ने रेड की थी.. हालांकि वहां से रिकवरी को लेकर ED की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है..

*माइनिंग में गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग एक्टिव*

पंचकूला में रायपुर रानी क्षेत्र में माइनिंग माफिया काफी एक्टिव रहते हैं.. 2022 में रायपुर रानी के पास बालाजी खनन साइट पर मजदूरों पर फायरिंग करने के आरोप में सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच ने भुप्पी राणा गैंग के एक मेंबर की गिरफ्तारी की थी.. पुलिस सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी रायपुर रानी के रत्तेवाली गांव में खनन को लेकर बवाल हो चुका है..इसमें प्रदीप गोयल का भी नाम आया था.. इस बवाल में 10 से अधिक पुलिस वाले भी घायल हो गए थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सरकार ने VISA नियमों में दी ढील, OCI और PIO कार्ड-धारकों को मिलेगी भारत आने की अनुमति

Voice of Panipat

PANIPAT:- डेरे वालें मामले में आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Voice of Panipat

BJP नेता ने नहीं लिया दहेज,1 रुपए में किया बेटे का रिश्ता

Voice of Panipat