वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक युवक के साथ बड़ी घटना सामने आई है.. आपको बता दे की पानीपत के बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र पर सहपाठियों नें ताबड़तोड़ हमला कर दिया.. बता दे कि 1 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे जब युवक लाइब्रेरी में पढ़ रहा था.. तो अनिकेत नाम का युवक उसके पास आया…जिसने कहा कि बाहर उसे कोई बुला रहा है.. जब वह बाहर आया तो वहां उसे 10-12 लड़कों ने उसे लाठी-डंडों, बेल्टो और हथियारों से पीटना शुरू कर दिया.. उनमें से एक लड़के को सभी प्रिंस नाम से बुला रहे थे.. अनिकेत सहित बाकी 10-12 अन्य युवकों ने उसे खूब पीटा.. छात्र की आखो पर गंभीर चोट लग गई.. वह चिल्लाने लगा तो मौके पर भीड़ जुटने लगी.. जिसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए..

गंभीर हालत में लोग उसे आंखों के अस्पताल में ले गए.. लेकिन ज्यादा चोट होने के कारण उसे सिविल अस्पताल ले गए.. यहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके आंख की पुतली कट गई.. जहां से परिजन उसे दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल ले गए.. लेकिन डॉक्टर यहां भी उसकी आंख नहीं बचा सके.. वह बयान देने की स्थिति में नहीं था, इसलिए 4 जनवरी को शिकायत दी है.. बता दे कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT