वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारतीय टीम ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई भी एशियाई टीम नही कर सकी थी.. केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बनने के साथ ही रोहित शर्मा पहले कप्तान भी बने.. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर ढेर किया था, जबकि दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट किया। पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6-6 विकेट झटके, जबकि भारत को 79 रनों का लक्ष्य मिला.. इसे उसने आसानी से हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 टेस्ट इस मैदान पर खेले गए थे, जबकि भारत को 4 में हार मिली थी..
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को युवा यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी.. उन्होंने पहली ही गेंद पर कागिसो रबाडा को चौका लगाकर टीम का खाता खोला तो रोहित शर्मा सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करते नजर आए.. छठे ओवर में हालांकि, भारत को पहला झटका यशस्वी के रूप में लगा.. वह 28 रन बनाकर बर्गर के शिकार बने.. इसके बाद शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने.. इस दौरान भारत ने 50 रनों का आंकड़ा 8वें ओवर में पार किया.. कोहली 12 रन पर लौटे, हालांकि यहां से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिला दी.. इसके साथ ही रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने..
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम ने अपने करियर का सबसे जुझारू शतक जड़ा, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करिश्माई स्पैल से मेजबानों की हाल खराब कर दी। मार्करम ने महज 103 गेंद में 106 रन बनाए, जिसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गई जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला।
गेंद हालांकि पिच पर उतना उछाल नहीं ले रही थी, जितना पहले दिन ले रही थी लेकिन फिर भी मूवमेंट हासिल करने के लिए इस पर काफी कुछ मौजूद था। बुमराह ने ‘बैक ऑफ लेंथ’ के बजाय पारंपरिक रूप से फुल लेंथ गेंद फेंकी और 13.5 ओवर में 61 रन देकर छह विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया, तब मार्करम 36 रन पर खेल रहे थे। पर जल्द ही डेविड बेडिंघम (11 रन) स्टंप के पीछे कैच आउट हुए और काइल विरेन (9 रन) लेंथ गेंद पर गैर जरूरी पुल शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए।
TEAM VOICE OF PANIPAT