September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में पटवारी-कानूनगों की आज दूसरे दिन भी हड़ताल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में पटवारी व कानूनगो की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी है.. हालाकि हड़ताल 3 दिवसीय सांकेतिक है.. एसोसिएशन की मांग है कि पटवारियों के खाली पद भरे जाएं और ग्रेड-पे 32 हजार 100 रुपए किया जाए.. वहीं, एसोसिएशन ने कहा कि जब लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश को या तो प्रधानमंत्री चला रहा है या पटवारी चला रहा है.. तो ऐसे में हरियाणा सरकार को पटवारियों की जायज मांगे मानने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं करनी चाहिए.. सरकार देरी ही नहीं, बल्कि मांगों को अनसुना भी कर रही है.. जिसके चलते हड़ताल की जा रही है.. अगर अभी भी मांगे नहीं मानी, तो आगामी कड़ी रणनीति बनाई जाएगी..

हड़ताल के कारण तहसील, पटवार खाना व फील्ड में लोगों के बहुत सारे कामकाज रुक गए हैं.. जिनमें जमीन की पैमाइश, रजिस्ट्री, फर्द, जमाबंदी, गिरदावरी की नकल, मौका रिपोर्ट, ऑनलाइन जाति, रिहायशी व आय प्रमाण पत्र समेत अन्य कामकाज बंद हो गए हैं.. जीटी रोड स्थित पुरानी तहसील में बुधवार को दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले पटवारी और कानूनगो धरने पर बैठे.. एसोसिएशन के जिला प्रधान मुकेश कश्यप ने कहा कि पानीपत जिले में पटवारियों के 74 पद हैं.. इनमें से 55 पदों पर पटवारी कार्यरत है.. बाकी बचे सभी 19 पदों का काम भी हमारे ऊपर ही अतिरिक्त चार्ज के रूप में थोंपा हुआ है..

जिला प्रधान मुकेश कश्यप ने बताया कि पटवारियों व कानूनगो के वेतन की विसंगतियां एक साल बीत जाने पर भी दूर नहीं हुई हैं.. खुद मुख्यमंत्री भी पे-ग्रेड बढ़ाने की बात पूरी नहीं करवा पाए हैं.. अब पटवारी व कानूनगो 5 तक हड़ताल पर रहेंगे। बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी बात नहीं सुनी गई.. जिला सचिव दिलावर सिंह ने कहा कि दिल्ली के हरियाणा भवन में पिछले साल एसोसिएशन व सीएम की बैठक हुई थी.. इसमें सीएम ने 32 हजार 100 रुपए पे ग्रेड का वादा किया था.. इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई थी, लेकिन पटवारियों को इसका लाभ आज तक नहीं मिला..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में रोडवेज बसों का आज चक्का जाम

Voice of Panipat

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष आज संभालेंगे पद, पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के साथ दिल्ली से चला काफिला

Voice of Panipat

बिजनेस शुरू करना चाहते है तो, आपकी मदद करेगी सरकार की ये स्कीम

Voice of Panipat