28.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ये बैंक सस्ते दर पर दे रहा है Home Loan

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- राज्य के स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने नए साल पर ग्राहकों को तोहफा दिया है.. आज बैंक ने बताया कि उन्होंने होम लोन (Home Loan) की दरों को 15 बीपीसी घटाकर 8.35 फीसदी कर दी है.. वहीं, बैंक ने अपने बयान में कहा कि होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस (processing fee) भी माफ कर दी है.. बैंक ने कहा कि कम ब्याज दरों और होम लोन में प्रोसेसिंग फीस (processing fee) की छूट से ग्राहकों को दोहरा लाभ होगा.. बैंक के इस फैसले के बाद मूल्यवान ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी.. बैंक ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए रिटेल लोन भी सस्ता कर रहा है..

इस ऑफर (Offer) को पेश करके, बैंक होम लोन के लिए बैंकिंग इंडस्ट्री (banking industry) में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश कर रहा है.. बैंक ने पहले ही अपने ‘न्यू ईयर धमाका ऑफर’ (‘New Year Dhamaka Offer’) के तहत होम, कार और रिटेल गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस (processing fee) माफ कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 38 लाख, पढिये पूरा मामला.

Voice of Panipat

पानीपत के बेटे ‘तरूण डूडेजा’ ने लिखी फिल्म ‘धक धक’ की Story, फिल्म हुई रिलीज

Voice of Panipat

बिना परमिशन के नहीं छोड़ सकते देश, बृजभूषण को मिली रेगुलर बैल

Voice of Panipat