April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsPanipatPANIPAT NEWS

मन्नत हवेली पर युवक-युवती को रोका बीयर पीने से, कर दी फायरिंगऔर तोड़फोड़

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सोनिपत में बीती रात भाजपा नेता की मन्नत हवेली में जमकर हंगामा हुआ.. लड़के-लड़कियो के ग्रुप बीयर पियाने को लेकर बाउंसर से विवाद हुआ था.. मंगलवार अपने साथियों के साथ फिर से यहा पहुचे और हवेली में तोड़फोड़ की.. उसी दौरान एक युवक ने कैशियर को गोली मार दी.. कैशियर के पाव में गोलि मारने के बाद अस्पताल मे दाखिल कराया गया.. पुलिस केस दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है..

सोनीपत के सादंल कला के रहने वाले बिजेंद्र ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह करीब 5 महीने से मुरथल में जीटी रोड पर स्थित भिवानी गाव में मन्नत हवेली पर कैशियर है..1 जनवरी को रात को वह ड्यूटी पर था.. रात को साढ़े 11 बजे के करीब 2-3 लड़के 2 लड़कियों के साथ हवेली पर आए थे.. इनमें से 1 युवक सबके सामने बीयर पी रहा था.. उसको ऐसा करने से मना किया तो युवक उनके बाउंसरों के साथ झगड़ा करने लगे..

उन्होनें मामले में डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया.. युवक-युवती इसके बाद उनको देख लेने की धमकी देकर राजस्थान नंबर की कार में वहां से चले गए.. इसके कुछ घंटे बाद वे सुबह 2.45 बजे वही युवक अपने 6-7 दोस्तों के साथ हवेली पर आये.. युवकों ने आते ही मेन गेट के आगे रखा सामान तोड़ना शुरू कर दिया.. उनमें से 3 युवक मेन गेट के अन्दर आये.. जिस युवक को बीयर पीने से रोका था, के हाथ में पत्थर, दूसरे के हाथ में ईंट थी..

बिजेंद्र ने बताया कि दोनों लड़कों ने पत्थर व ईंट फेंकनी शुरू कर दी.. इस बीच इनके तीसरे साथी ने पिस्तौल से उस पर जान से मारने नीयत से सीधी गोली चला दी.. गोली उसके दायें पैर मे जा लगी। इसके बाद सभी युवक वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए.. उसके साथ काम करने वाला युवक नीरज ने पुलिस को सूचना दी और उसे गोली लगने के बाद निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया..

थाना मुरथल के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि मंगलवार अल सुबह डायल 112 से थाने में सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर मन्नत हवेली में गोली चल गयी है.. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मन्नत हवेली पर काम करने वाले बिजेंद्र को गोली लगी है.. पुलिस ने मौके का मुआयना किया और इसके बाद बिजेंद्र के बयान लेकर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryanaके इन 5 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Voice of Panipat

फिर बदलेगा मौसम, जानिए कोहरा होगा या बारिश

Voice of Panipat

HARYANA:-CM सैनी का बड़ा एलान, इस जिले के 7 गांवों को मिलेगी पानी से राहत

Voice of Panipat