वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर नियम लागू किया है.. जिसके अंतर्गत अब हर ई-रिक्शा और ऑटो चालक को पुलिस एक विशेष ड्रेस कोड में ढालने के लिए एक पहल की है.. इसके लिए पुलिस ने सोमवार को 35 ऐसे चालकों को निर्धारित ग्रे ड्रेस और नेम प्लेट दी है.. ट्रायल बेस से शुरू कर इस मुहिम को पुलिस को बड़े स्तर पर जल्द ही लागू करेगी.. सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व आमजन को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए देश भर में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है..पानीपत पुलिस द्वारा SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन बाबरपुर ट्रैफिक थाना में कार्यक्रम का आयोजन कर ऑटो व ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया..
कार्यक्रम में ASP मयंक मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि रहें.. उन्होंने ऑटो व ई रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनकी पालना करने के लिए प्रेरित किया व वाहनों पर रीफ्लैक्टर टेप लगाने के बारे में कहा.. इस अवसर पर शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिला यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले व सामाजिक कार्य करने वाले 35 ऑटो व ई रिक्शा चालकों को ड्रेस व नेम प्लेट देकर सम्मानित भी किया गया.. इसमें उन महिला व पुरूष ऑटो चालकों को शामिल किया गया जिनकी उम्र 55 साल से अधिक है या आर्थिक रूप से कमजोर थे.. इसके साथ उनको भी शामिल किया गया जो छात्राओं व बुजुर्गों से किराया न लेकर सामाजिक कार्य कर रहे है.. आगे भी ऐसे 100 और ड्राइवर की पहचान कर सम्मानित किया जाएगा..
पुलिस द्वारा गत दिनों ऑटो व ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन कर चार अंक का यूनीक कोड युक्त नंबर के स्टिकर लगाए गए.. जिला में 6220 ऑटो व ई रिक्शा चालकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.. अब जिला में ऑटो की पहचान यूनीक कोड नंबर से है.. ऑटो या ई रिक्शा में अपराध होने की स्थिति में अब आरोपी को आसानी से पकड़ा जा सकता है.. इसका मुख्य उद्देश्य अपराध को रोकना व महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना है.. जिन चालकों ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनको 10 जनवरी तक का मौका दिया गया है.. इसके बाद बगैर रजिस्ट्रेशन के मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT