वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में कोल्ड वेव का दौर जारी है.. नए साल के पहले दिन मौसम विभाग ने 14 जिलों में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.. 24 घंटे में सूबे में दिन के तापमान में 4.6 डिग्री तक की गिरावट आई है, वहीं रात में भी 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.. इससे रात और दिन के समय ठिठुरन बढ़ गई है.. यह कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति मानी जाती है.. पश्चिम विक्षोभ का असर होने के कारण सुबह के समय बादलों का प्रभाव रहेगा.. दोपहर के समय बादलों की लुका छिपी के कारण सूर्य के दर्शन कम ही होंगे.. हालांकि आज प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा हल्का रहा.. ग्रामीण क्षेत्रों में असर इसका ज्यादा दिख रहा है.. वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से भी ठंडा हरियाणा का सीएम सिटी करनाल रहा.. यहां रात का तापमान 6.6 डिग्री दर्ज किया गया..
हरियाणा के जिन शहरों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, सिरसा, टोहाना, कलायत, रतिया, डबवाली, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, में बहुत घने कोहरे की संभावना है… वहीं गुरुग्राम, भद्रा, लोहारु, चरखी दादरी, भिवानी, तोशाम, मातनहेल, झज्जर, बहादरुगढ़, बेरीखास, सांपला, रोहतक, सिवानी, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद , खरखौदा, गन्नौर, समालखा, मेहम, गोहाना, जुलाना, जींद, कालका में घना कोहरे के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं..
*10 घटे में 4 बार जारी हुआ अलर्ट*
मौसम विभाग नें कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति को देखते हुए 10 घंटे में तीन बार कोहरे का अलर्ट जारी किया.. पहला अलर्ट रात 9.17 पर, दूसरा अलर्ट 11.34 और तीसरा अलर्ट 2.53 पर जारी किया गया.. इन अलर्ट में मौसम विभाग ने घने से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया.. मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई कि यदि जरूरी है तो तभी घर से बाहर निकले.. बुजुर्गों और बच्चों को अधिक सावधानी के लिए विभाग की ओर से कहा गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT