वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर आज गुरुग्राम पहुंचे। जहां उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था ध्वस्त मिलने पर सीएम खट्टर ने नगर निगम कमिश्नर का 15 दिन का वेतन काटने और जॉइंट कमिश्नर की 1 महीने की सैलरी काटने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर आज कन्हई रोड पहुंचे। जहां पर सफाई व्यवस्था चरमराई देख मुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने कन्हई रोड पर सफाई व्यवस्था देख रही एजेंसी पर एक लाख का जुर्माना किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर से लेकर जॉइंट कमिश्नर तक पर जुर्माना लगाया।
सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर पर 10 रुपए, फील्ड ऑफिसर अजय कुमार पर एक हजार, एडिशनल सेनेटरी इंस्पेक्टर पर दो हजार, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर पर तीन हजार और जॉइंट कमिश्नर संजय सिंगला पर 5000 रुपए जुर्माना लगाया। अगले तीन दिन में सफाईकर्मियों की सैलरी रिलीज करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।
TEAM VOICE F PANIPAT