हरियाणा में एक बार फिर भूकंप आया…मंगलवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है…. नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के अनुसार, इसका केंद्र पानीपत रहा है…

अगर हम बात करे तो बीते एक महीने में ही हरियाणा में दूसरी बार भूकंप आया है…इससे पहले भी यहां भूकंप के झटके आते रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर की तीव्रता 3.0 से 4.0 के बीच रही है…. NCS के अनुसार पानीपत रीजन में मंगलवार-बुधवार रात 12.38.07 पर भूकंप आया था… इसका केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा…
TEAM VOICE OF PANIPAT