September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में 2 भगोड़े गिरफ्तार, 4 साल से चल रहे थे फरार, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- चोरी के मामलो में माननीय न्यायालय से पीओ घोषित दो आरोपियों को थाना इसराना व थाना माडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…DSP मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि एसपी अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर उद्धोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान थाना इसराना व थाना माडल टाउन पुलिस की टीम ने माननीय न्यायालय से पीओ घोषित दो आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान पवन निवासी मांडी व रवि उर्फ रविंद्र निवासी मुरथल सोनीपत के रूप में हुई। दोनों आरोपी चोरी के अलग अलग मामलों में माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर माननीय न्यायालय से पीओ घोषित थे। 

DSP धर्मबीर खर्ब ने बताया कि थाना इसराना में वर्ष 2019 में दर्ज चोरी के एक मामले में बेल पर आने के बाद माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी पवन निवासी मांडी को पानीपत माननीय न्यायालय द्वारा 8 अगस्त 2023 को पीओ घोषित किया था। इसी प्रकार थाना माडल टाउन में वर्ष 2019 में दर्ज चोरी के एक मामले में बेल पर आने के बाद माननीय न्यायालय में निर्धारित तारिखों पर ना पहुंचने पर आरोपी रवि उर्फ रविंद्र निवासी मुरथल को 4 जुलाई 2023 को पीओ घोषित किया गया था। आरोपी पवन के खिलाफ थाना इसराना में व आरोपी रवि उर्फ रविंद्र के खिलाफ थाना माडल टाउन में आईपीसी की धारा 174ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। DSP धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इस महीने शुरू होगी पहली Flight

Voice of Panipat

PANIPAT में हथियारों का सौदागर गिरफ्तार, 5 देसी पिस्तौल और 6 मैगजीन बरामद

Voice of Panipat

पानीपत मे 3 घरो मे चोरी करने वाले गिरफ्तार, यहां-यहां पर की थी चोरी

Voice of Panipat