30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में दिवाली की रात हुए दो बड़े हादसे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत जिले में रात को दो बड़े हादसे हो गए.. जहां एक जगह छत पर पटाखे  छुटाते वक्त एक युवक नियंत्रण खो बैठा.. संदिग्ध परिस्थितियों में वह छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई..  वहीं, दूसरा हादसा समालखा में हुआ है.. जहां पटाखों के बीच में अनाज मंडी प्रधान के बेटे ने गोली चला दी.. जो गोली एक आढ़ोती को जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.. घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.. जहां वह उपचाराधीन है.. इनके अलावा जिले में 6 जगहों पर छोटी आगजनी की घटनाएं भी हुई है.. जिनमें कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है..

*पहला हादसा: भारत नगर में छत से गिर कर युवक की मौत*

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किला थाना क्षेत्र के भारत नगर में बड़ा हादसा हुआ है..जहां दीवाली की रात करीब 12:15 बजे जय नारारण(42) पुत्र लहना सिंह अपने घर की छत पर पटाखे छुटा रहा था..पटाखे छुटाते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में उसका पैर फिसल गया.. जिससे वह नीचे गिर गया.. खून से लथ-पथ हालत में परिजन उसे अचेत अवस्था में तुरंत सिविल अस्पताल ले गए.. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.. इसके बाद शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया है.. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है..

*दूसरा हादसा: गोली लगने से आढ़ती घायल*

समालखा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनाज मंडी के प्रधान बलजीत सिंह का बेटा अनिल अपने पिता की दुकान नंबर 25 के बाहर ही पटाखे छुटा रहा था.. इसी बीच अनिल(45) ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किए.. जो फायर दुकान नंबर 21 के बाहर बैठे आढ़ती अरुण के कुल्ले में जा लगी.. आनन-फानन में घायल अवस्था में अरूण को तुरंत वहां से एक निजी अस्पताल ले गए.. जहां रात को ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया। जिससे उसकी हालत स्थिर बनी हुई है..फिलहाल घायल अस्पताल में ही दाखिल है.. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है..पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 10वीं-12वीं के कब आएंगे नतीजे, सामने आई ये तारीख

Voice of Panipat

पानीपत में हुआ बड़ा सड़क हादसा, देखिए हादसे की तस्वीरे

Voice of Panipat

भारत में 8.09 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर हुई लॉन्च, जानें सभी Variants के दाम

Voice of Panipat