30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- नशे की लत ने बना दिया दोनो को चोर  

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव उझा स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पीएचसी में चोरी करने वाले नाबालिग सहित आरोपी को सेक्टर 25 में नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विक्रम निवासी निलोठी झज्जर व दूसरे की नाबालिग के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक टीवीएस बाइक पर दो बैटरी रखकर मित्तल मैगा माल की और से जीटी रोड की तरफ आ रहे है। बैटरी चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर 25 नाला पुलिया पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात मित्तल मैगा माल की और से दो युवक एक बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रूकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विक्रम पुत्र आनंद निवासी निलोठी झज्जर व दूसरे ने नाबालिग के रूप में बताई। बाइक पर रखी बैटरी बारे पूछताछ करने पर दोनों बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बैटरी गांव उझा स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पीएचसी से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में उझा पीएचसी के डॉ दीपक सैनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना चांदनी बाग में डॉ दीपक सैनी ने शिकायत देकर बताया था कि वह पीछले तीन साल से गांव उझा पीएचसी में कार्यरत है। 1 नवम्बर की अल सुबह उसको गांव के सरपंच ने पीएसची में चोरी होने बारे सूचना दी। उसने पीएचसी में जाकर देखा एक इनवर्टर, 6 बैटरी व एक वेट मशीन नही मिली। अज्ञात चोर रात को दरवाजा तोड़कर उक्त सामान चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी चोरीशुदा दो बैटरी बाइक पर रखकर शुक्रवार को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। इनवर्टर व चार बैटरी पीएचसी के पीछे झाड़ियों ने छुपा रखी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 6 बैटरी, एक इनवर्टर व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर डिटेन व पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी विक्रम को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व नाबालिग आरोपी को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जहा से उसकी बेल हो गई। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में जन्‍म के बाद फेंका नवजात, नोचा कुत्‍तों ने

Voice of Panipat

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पानीपत पुलिस सक्रिय

Voice of Panipat

स्नान के समय हादसे से बच रहेंगे कांवडिए, पानीपत के यमुना घाट पर बैरिकेडिंग

Voice of Panipat