34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Breaking:- पानीपत में 12वीं तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश हुआ जारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण आयोग की अनुशंसा के आधार पर डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार 9 नवंबर से बारहवीं कक्षा तक स्कूलों में कक्षाएं ना लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने ये निर्देश बुधवार को जारी किए। उन्होने मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पी राघवेंद्र राव से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत करने के बाद बीते रोज ही प्री नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए थे।  

उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है। अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ हैं। यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।


डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि सभी औद्योगिक संस्थानों में यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकृत रूप से इंधन ही उपयोग में लाया जाए। सभी निर्माण कार्य जिला में बंद किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी बिल्डिंगों के निर्माण कार्य भी वर्तमान में आगामी आदेशों तक बंद किए गए हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की की वह खुले में कूड़ा करकट ना जलाएं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे छत के रास्ते घर में घुसकर की थी चोरी, चोर गिरफ्तार, 2 फोन बरामद

Voice of Panipat

HARYANA पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा

Voice of Panipat

Facebook, Whatsapp और Instagram की सर्विस बंद होने पर कपंनी ने दी सफाई

Voice of Panipat