33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में हॉट एयर बैलून की शुरुआत

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अब हॉट एयर बैलून सफारी का भी लोग मजा ले सकेंगे.. पंचकूला के पिंजौर में बुधवार से इस एडवेंचर की शुरुआत हो गई.. CM मनोहर लाल ने इसका शुभारंभ किया है.. आपको बता दे की CM मनोहर लाल ने इस स्पोर्ट्स की शुरुआत पहली उड़ान भरकर की.. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर मौजूद रहे..  मोरनी हिल्स के पास टिक्करताल में water sports activity, जेट स्कूटर, पैरा सेल्लिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर खेलों की शुरुआत सरकार पहले ही कर चुकी है.. पिंजौर के यादविंद्रा गार्डन, जिसे पिंजौर गार्डन भी कहा जाता है, जो बेहद प्रसिद्ध है.. यह मुगल गार्डन शैली का एक उदाहरण है..

आपको बता दे कि पिंजौर के साथ ही CM हथिनी कुंड बैराज में भी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का शुभारंभ करेंगे.. साहसिक खेल गतिविधियों में रुचि रखने वाले पर्यटकों को अब टिक्करताल के बाद हथिनी कुंड बैराज के तौर पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए नया स्थान मिलेगा.. यहां पर वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी एक्टिविटी को संचालित किया जा सकेगा..

इको टूरिज्म का केंद्र है मोरनी हिल्स हरियाणा में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने व पंचकूला के मोरनी हिल्स में इको-टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के अलावा ट्रैक, माउंटेन बाइकिंग ट्रैक और कई अन्य गतिविधियों की भी पहचान की गई है.. साथ ही मोरनी हिल्स में इको-टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वन विभाग को भी जोड़ा गया है.. विभाग की ओर से इको-टूरिज्म इवेंट कैंपिंग साइट, ऑफ-रोड ट्रैवलिंग, हर्बल वाटिका की यात्रा इत्यादि की शुरुआत की गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 10 लोकसभा सिटों पर आज वोटिंग

Voice of Panipat

हरियाणा के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना, देखें कौनसे राज्य में होगी तेज बारिश ?

Voice of Panipat

पानीपत में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Voice of Panipat