26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में केंद्रीय मंत्री अमित ने दी बड़ी सौगात, बुजुर्ग कर सकेगे फ्री तीर्थ यात्रा, रोडवेज में अंत्योदय परिवार का नहीं लगेगा किराया

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजन अंत्योदय महासम्मेलन’ में देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे है.. इस दौरान अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे है उन्होंने कहा कि हम हरियाणा की भूमि को प्रणाम करते है.. 9 सालों के दौरान हुए विकास ने हरियाणा को बहुत आगे पहुंचा दिया है.कांग्रेस को मोदी सरकार का विकास देखना चाहिए.. वहीं उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का फैसला अटका रखा था.. अब जल्द ही राम मंदिर का काम पूरा हो जाएगा और 22 जनवरी को पीएम मोदी राम मंदिर की प्राण प्रतिब्ठा करने वाले है..

हरियाणा में पांच नई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया। पहली योजना है – मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, दूसरी योजना – हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योजना, तीसरी योजना है- आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 14 लाख परिवारों को जोड़ा जाना,चौथी योजना – मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन का शुभारंभ और पांचवीं योजना है, हरियाणा अंत्योदय योजना परिवहन योजना का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने किया।सीएम मनोहर लाल ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की घोषणा की.. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 से 3000 रुपए पेंशन मिलेगी..

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 9 वर्ष के कार्यकाल में बीजेपी ने योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरल शब्दों में समझ ना हो तो गरीब का उदय होना ही अंत्योदय होता है। गरीबों को कैसे आगे बढ़ाया जाए कांग्रेस ने हमेशा नारे दिए हैं गरीबी हटाओ कभी 413 कार्यक्रम कभी भी इन कार्यक्रमों को लागू नहीं किया। उनके साथ 420 ही करते रहे, लेकिन अब लोग इन लोगों के चक्कर में नहीं आएंगे हम पूछेंगे कि हमसे पहले 10 साल पहले आपने क्या किया था?

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज यहां से जनता को एक थैला मिलेगा जिसमें एक कैलेंडर भी होगा जो 1 जनवरी से शुरू होगा] उसमें दो ही छुट्टियां होंगी जिसमें पहले छुट्टी लोकसभा चुनाव वाले दिन की होगी और दूसरी छुट्टी विधानसभा चुनाव वाले दिन होगी.. ऐसे में आपको क्या करना है आप खुद समझदार है ऐसे में सीएम ने इशारों ही इशारों में जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर दी…

करनाल में अंत्योदय महासम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने अमित शाह का करनाल में आने पर स्वागत और धन्यवाद किया.. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता दिया.. बीजेपी की ओर से दी गई योजनाएं लोगों तक पहुंच रही हैं.. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया..केंद्र की योजना का हरियाणा को लाभ मिलना है.. केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया.. अगर दिल्ली से 100 पहुंचते हैं तो मुख्यमंत्री सवा सौ करके लोगों तक पहुंचाते हैं..

आपको बता दे की इस सम्मेलन में सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने वाले लोगों को बसों के माध्यम से कार्यक्रम में स्थल तक लाया जाएगा.. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से 1 हजार बसें आएगी.. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर पहली बार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगा गया है.. पूरे कार्यक्रम स्थल को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया.. यहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई.. कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में प्रॉपर्टी आईडी सर्वे करने वाली याशी कंपनी हो गई ब्लैक लिस्ट

Voice of Panipat

पानीपत से लापता उद्दमी, हरिद्वार से मिला

Voice of Panipat

युवक ने तोड़ा ट्रैफिक तो पुलिस ने बाइक सहित क्रेन से उठाया, युवक लगाता रहा मदद की गुहार

Voice of Panipat