वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के हिसार से बड़े दी दर्द नाक घटना सामने आई है आपको बता दे कि जहा करवा चौथ पर सुहागन आपने सुहाग के लिए लम्बी आयु के लिए वर्त रखती है.. वही आज के दिन पर एक सुहागन का सुहाग उजड़ गया.. फैक्ट्री में केला खाते ही पति बेहोश होकर गिर पड़ा और मौत हो गई.. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाला मुन्ना सिंह काफी सालों से हिसार के शिव नगर मिल गेट एरिया में किराए का मकान लेकर रह रहा था.. वह यहां पर डीसीएम धागा फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी करता था.. चचेरे भाई अमरनाथ ने बताया कि रोजाना की तरह उसका भाई मुन्ना रात की शिफ्ट में काम करने के लिए फैक्ट्री गया था.. फैक्ट्री में प्रवेश करते ही रोजाना केले दिए जाते हैं.. मुन्ना ने केला खाया ही था कि बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.. पत्नी प्रभा अभी यह मानने को तैयार नहीं है कि सुहागनों के त्योहार पर उसके पति की मौत हो गई और उसका सुहाग उजड़ गया.. वह अभी अपने पति के जिंदा होने को लेकर मांग में सिंदूर लगाकर बैठी है.. वह करवा चौथ की तैयारी में जुटी हुई थी.. कल रात को ही मेहंदी लगवाकर आई और पार्लर गई.. उसे नहीं पता था कि उसके साथ ये सब होने वाला है..महिलाएं उसे समझाने का प्रयास कर रही हैं..
फैक्ट्री में काम करने वाले मुन्ना सिंह के दो बच्चे हैं..16 साल का बेटा व 12 साल की बेटी.. बेटा बीए प्रथम का छात्र है..दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.. परिवार के लोग त्योहार पर हुए इस हादसे को लेकर सदमे में हैं.. मुन्ना पर ही पूरे परिवार के पालन-पोषण का भार था.. फिलहाल आपको बता दे की जांच अधिकारी ASI राजेश ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.. प्राथमिक छानबीन में मामला हार्ट अटैक का लग रहा है, लेकिन असली मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT