वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत से एक बड़ी खबर सामने आया है.. बता दे की पानीपत से का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया.. बता दे कि युवक एक कंपनी में जॉब भी करता था.. वहां से मिली सैलरी उसने घर पर नहीं .. दी पिता ने पूछा, तो उसने गुम होने की बात कही. इसके बाद वह घर से चला गया.. जिसकी परिजनों ने हर जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक की गुमशुदगी रपट दर्ज कर ली है.. वह मां-बाप का इकलौता बेटा है..
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की पिता देसराज कॉलोनी मे रहते है. वह 3 बच्चो का पिता है.. जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है.. उसका बेटा अंकित BA द्वितीय वर्ष का छात्र है.. वह एक कंपनी में जॉब भी करता है.. 24 अक्टूबर को कंपनी से उसे 15 हजार रुपए सैलरी मिली थी। ये रुपए उसने घर पर नहीं दिए..
पिता ने जब इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि रुपए गुम हो गए.. उसी समय अंकित, राज नगर में रहने वाली अपनी बुआ के घर चला गया। कुछ देर बाद बुआ नरेश देवी के घर पर वह अपनी बाइक खड़ी कर गया.. साथ ही वहां अपना बैग भी रख गया.. बैग में अपना मोबाइल फोन भी छोड़ गया। परिजनों ने उसे रात 8 बजे तक तलाश किया, लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा.. उसके पास कंपनी का मोबाइल फोन था, जिसमें दो सिम कार्ड डले हुए थे.. दोनों नंबर स्विच ऑफ हैं…
TEAM VOICE OF PANIPAT