26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस सप्ताह के तहत शहीदों के बलिदान का स्मरण कर अमर शहीदों की शहादत को किया नमन

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस विभाग की और अमर शहीदों के सम्मान में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस श्रृखला में जिला पुलिस शहीदों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। 26 अक्तूबर वीरवार को जिला पुलिस की भलाई शाखा में कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों के बलिदान का स्मरण कर अमर शहीदों की शहादत को नमन किया। भलाई शाखा निरीक्षक बीरभान ने कहा कि आप अपने घरों में सकुन से रहते हैं तो इसमें किसी जवान की भूमिका है। अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों, जवानों ने देश की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, शांति के लिए बलिदान दिए है। ऐसे में जब उनके परिवार का भी सम्मान होता है तो वे गर्व महसूस करते हैं। मातृभूमि के लिए जो सर्वस्व न्यौछावर कर दे ऐसे वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। पुलिसकर्मियों का अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। इस दौरान जिला पुलिस में ड्यूटी के दौरान कर्तव्य परायणता का फर्ज निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद सिपाही प्रेम सिंह व सिपाही रामनिवास के बलिदान का स्मरण कर उन्हें श्रद्धाजलि दी। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*शहीदों के जीवन का सारांश*

जिला जीन्द के गांव हाट निवासी सिपाही प्रेमसिंह वर्ष 1993 में पानीपत जिला में तैनात थे। 5 जुलाई 1993 को सिपाही प्रेम सिंह विशेष चैकिंग अभियान के दौरान पानीपत बस अड्डे पर बसों को चैक कर रहे थे। इस दौरान यमुनानगर डिपों की बस में चैकिंग के दौरान दो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर चैकिंग ना करने की धमकी दी। सिपाही प्रेम सिंह ने अपही जांन की परवाह किये बिना साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की इस दौरान बदमाशों ने सिपाही प्रेम सिंह को गोली मार दी। घायल बहादुर सिपाही प्रेम सिंह उपचार के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

*अमर शहीद सिपाही रामनिवास*
जिला जीन्द के खरल गांव निवासी सिपाही रामनिवास वर्ष 2012 में पानीपत जिला में तैनात थे। 27 अप्रैल 2012 को सिपाही रामनिवास गांव नारा निवासी कुलदीप की सुरक्षा में अंगरक्षक तैनात थे। कुलदीप को गवाही न देने के लिए विरोधी पक्ष द्वारा धमकी दी जा रही थी। कुलदीप सिंह सिपाही रामनिवास के साथ पानीपत माननीय न्यायालय में गवाही के लिए जा रहे थे तो विरोधी पार्टी ने उन पर गोली चला दी। सिपाही रामनिवास ने कुलदीप व अन्य की जांन बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। इस दौरान एक गोली सिपाही रामनिवास को लगी और वे अपना कर्तव्य निभाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रेडिट कार्ड से ठगो ने की शॉपिंग, फ़ोन करने पर बी नहीं हुआ कार्ड ब्लॉक 

Voice of Panipat

आज से शुरु है हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए अपनाया गया ये तरीका

Voice of Panipat

हथियार के बल पर ठेके से नगदी लूट करने वाले 3 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस

Voice of Panipat