33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

थाना साइबर क्राइम की टीम ने लोगो को किया साइबर क्राइम के बारे में जागरूक

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में व क्राइम के एडीजीपी ओपी सिंह के निर्देशानुसार जनसाधारण को साइबर क्राइम से बचाने व जागरूक करने के लिए अक्तूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की टीमें अभियान के तहत प्रतिदिन स्कूल, कॉलेज सहित सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर विद्यार्थियों व आनजन को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दे रही हैं। इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने शनिवार को ग्रुप डी कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के बाद माडल टाउन में बाल विकास स्कूल व थर्मल में पाइट संस्कृति स्कूल के बाहर युवाओं को साइबर क्राइम इसके बचाव व हेल्प लाइन नंबर 1930 की जानकारी देकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

युवाओं को संबोधित करते हुए साइबर विशेषज्ञ एएसआई प्रवीन ने कहा कि साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को न दें, एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पिन ना रखे जो आसानी से अनुमान लगाया जा सके। अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर किसी अनजान व्यक्ति को ना जोड़ें। किसी भी साईट को खोलने या काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच लें। किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करें। मोबाईल पर अपनी गोपनीय सैटिंग उच्च स्तर की रखें व किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आएं। किसी भी लिंक को ओपन न करें। अपनी निजी जानकारी, ओटीपी या केवाईसी जैसी कोई भी जानकारी देने से बचें। इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में नजदीकी थाना/चौंकी में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 1930 पर तुरंत शिकायत करनें पर आपका पैसा सुरक्षित वापिस आ सकता है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी, अंबाला से एक्ट्रेस के माता-पिता उदयपुर पहुंचे

Voice of Panipat

हरियाणा बजट सत्र का आज आखिरी दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

चुनाव को लेकर जिला प्रशान ने कसी कमर, अधिकारियों को दिए निर्देश

Voice of Panipat