30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था आरोपी, अब गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 9 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में आरोपी नशा सप्लायर आजाद निवासी डाहर को गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हेरोइन यूपी के बदायू से कम कीमत पर लाकर अपने भाई राजबलिंद्र को बेचने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 9 अक्तुबर को गोहाना रोड पर डाहर गोल चक्कर के पास आरोपी राजबलिंद्र पुत्र बलवंत निवासी डाहर को 9 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में उक्त हेरोइन अपने भाई आजाद से कम कीमत पर खरीदकर लाया था।

पुलिस ने नशा तस्कर आरोपी राजबलिंद्र के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी आजाद की पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नशा सप्लायर आरोपी आजाद की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। मंगलवार को गांव डाहर अड्डे पर आरोपी के घूमने बारे गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को अड्डे से गिरफ्तार किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

राहुल गांधी का फिर पीएम मोदी पर निशाना

Voice of Panipat

साइबर अपराध का शिकार हो रहे है लोग,पानीपत पुलिस ने किया जागरूक और कहा ऐसे बचे ठगी से

Voice of Panipat

फोन झपटने वाला युवक काबू, झपटा हुआ मोबाइल बरामद

Voice of Panipat