September 14, 2025
Voice Of Panipat
Haryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में महिला ने दवाई समझकर धोखे से पिया…

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):-पानीपत जिले के इसराना में एक बीमार महिला ने धोखे से कीटनाशक पी लिया.. जिससे उसकी हालत खराब हो गई.. परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए.. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सभी जरूरी कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया.. जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा में दिया है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि महिला के पति ने बताया उसकी पत्नी पिछले करीब 10 दिन से टायफाइड से ग्रस्त थी.. उसका इलाज चल रहा था.. इसके साथ ही उसे पेट में बहुत ज्यादा गैस बनने की भी दिक्कत थी.. जिसके लिए उसे डॉक्टरों ने गैस की दवाई की पुड़िया बना कर दी हुई थी.. जिसे वह निरंतर पीती थी गेंहू में रखने वाली कीटनाशक गोलियों को पीसकर उसने रविवार शाम को पुड़िया बनाई थी.. इन पुड़ियों को भी उसने उसी टेबल पर रख दिया था, जहां उसकी पत्नी की गैस की पुड़िया रखी हुई थी.. रात करीब 8 बजे बिजली कट लगने के बाद घर में अंधेरा हो गया.. इसी दौरान उसकी पत्नी को पेट में बहुत ज्यादा गैस की दिक्कत हो गई। आनन-फानन में उसने टेबल पर रखी एक पुड़िया को उठाया और उसे पी गई.. जिससे उसकी मौत हो गई..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: चोरी की BIKE सहित आरोपी गिरफ्तार, बाइक को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था आरोपी

Voice of Panipat

आज शहीद मेजर आशीष की रस्म क्रिया

Voice of Panipat

HARYANA के अस्पतालों में आज OPD बंद

Voice of Panipat