September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पीएम मोदी ने लिखा गरबा गीत

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार गरबा के त्यौहार पर एक विशेष गीत लिखा है… यह गीत फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने रिलीज किया है… यह गाना और इस पर तैयारी वीडियो आज यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज हुआ… जैकी भगनानी के अनुसार, यह गीत नवरात्रि के शुभ त्योहार के लिए माहौल तैयार कर रहा है… यह गरबा ट्रैक उत्सव के रंग में रंगा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कविता (Narendra Modi Poem) से प्ररणा लेते हुए, जेजस्ट म्यूजिक ने इसे तैयार किया है. इसका टाइटल है, गारबो (Garbo). वीडियो को खूबसूरत और आकर्षक ढंग से शूट किया गया है…

प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया यह सुंदर गीत नवरात्रि के त्योहार के बारे में बताता है, जो विभिन्न राज्यों के लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं को गले लगाते हुए एकजुट करता है.. साथ ही, गरबो नवरात्रि की खुशी और भावना को सामने लेकर आता है… इस गाने को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने अपने संगीत से सजाया है और ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने इसे गाया है… जैकी भगवानी ने गरबो गीत (Garbo Song) को रिलीज करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस म्यूजिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना, मेरे और जेजस्ट म्यूजिक के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है…

नवरात्रि भारत के कई हिस्सों में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में से एक है.. हालांकि, गुजरात एकमात्र राज्य है, जो नौ रातों का नृत्य उत्सव मनाता है.. लगातार नौ रातों तक, राज्य के गांवों और शहरों में लोग जश्न मनाने के लिए खुले स्थानों पर इकट्ठा होते हैं.. भगवान कृष्ण और गोपियों के बीच संबंधों और उनकी भावनाओं की कहानियां भी अक्सर रास गरबा संगीत में शामिल होती हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब मेडिकल स्टोर वालो को रखनी होगी दवाई लेने वालो की पूरी जानकारी, पढ़िए क्या है पूरी खबर

Voice of Panipat

नीरज बवाना गैंग के 3 बदमाश लगे पुलिस के हाथ, बुल्ट प्रूफ कार व अवैध हथियार समेत किये काबू

Voice of Panipat

हिट एंड रन कानून का देश भर में हो रहा है विरोध, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat