वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पात्र व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुरक्षा दृष्टि से चिरायु हरियाणा योजना का शुभारंभ किया गया है जिसमें एक लाख 80 हजार वार्षिक आय वाले परिवारों को चिरायु आयुष्मान हरियाणा की लाभार्थी सूची में शामिल किया गया। योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना की तरह ही सालाना लाभार्थी परिवार को पांच लाख रूपए तक का कैशलेस लाभ दिया जाता है।
डीसी ने बताया कि इसी कड़ी में अब सरकार द्वारा जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से तीन लाख रूपए तक है। ऐसे परिवार 15 सौ रुपए का भुगतान कर सालाना 5 लाख रूपए तक आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकता है। उन्होने बताया कि कोई भी पात्र परिवार जिसकी सालाना आय एक लाख 80 हजार से 3 लाख तक वेरीफाइड है, वह आगामी 15 अक्टूबर तक चिरायुआयुष्मानहरियाणाडॉटइन पर पंद्रह सौ रूपए का प्रीमियम भरकर अपना नाम इस योजना में डलवा सकता है। इसके लिए आमजन अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT