25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में कच्चे कर्मचारियों को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, सरकार ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता ):- हरियाणा में  कच्चे कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है… प्रदेश सरकार नियमित करने को लेकर पॉलिसी लेकर आ रही है.. सरकार ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका की सुनवाई के दौरान इसका खुलासा किया .. हरियाणा के एडबोकेट जनरल बीआर महाजन ने हाईकोर्ट को बताया कि सरकार इस बारे में नीति बनाने का विचार कर रही है.. कच्चे कर्मियों की याचिकाओं पर पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई 31 अक्टूबर तक स्थगित कर दी है.. पानीपत नगर निगम में एक दश्क से भी अधिक समय से सेवा दे रहे कर्मचारी कृष्णा लाल व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए उन्हें नियमित तरने की मांग की थी..

याचिका में बताया गया की कि इतनी लंबी सेवा देने के बावजूद अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है.. अनुबंध पर एक दशक से अधिक समय से सेवा देने से पूर्व वह पूरी तरह से कच्चे कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे.. वह नियमित कर्मचारियों की तरह सभी तरह के कार्य को पूरा करते हैं, बावजूद इसके उन्हें उनके समान वेतन व भत्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है..

याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से अपील की थी कि उन्हें नियमित किया जाए और पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर ही वेतन व भत्तों का भुगतान किया जाए.. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पाया कि लगातार नियमित करने की मांग को लेकर दाखिल होने वाली याचिकाओं की संख्या बढ़ती जा रही है.. सरकारी विभागों, बोर्ड और कार्पोरेशन में कार्यरत कच्चे कर्मचारी इस मांग को लेकर हाईकोर्ट की शरण ले रहे हैं..

ऐसे में हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर हरियाणा सरकार को आदेश दिया था कि कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति रखते हुए हरियाणा सरकार इन्हें नियमित करने पर विचार करे.. इससे पहले हरियाणा सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए नीति तैयार की थी..यह नीति हाई कोर्ट ने रद्द कर दी थी और इसके खिलाफ हरियाणा सरकार की अपील फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिला ने पति व ससुरालपक्ष पर दहेज प्रताड़ना के लगाए आरोप, पुलिस ने पति समेत 2 को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

300 रूपये के लिए 11 बार कार चढ़ा कर की युवक की हत्या, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

PANIPAT में युवती को भगा ले गया युवक

Voice of Panipat