September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA में 1500 पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही की तैयारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा  पुलिस में 1500 कर्मचारी नदारद है.. इसको लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने रिपोर्ट तलब कर ली है.. DGP ने सभी एसपी, एचएपी और आईआरबी के  कमांडेंट से ऐसे जवानों का ब्यूरो मांगा है, जो छह माह से  नौकरी पर नहीं आए हैं..इनमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं.. डीजीपी ने फील्ड के सभी अधिकारियों को इस संबंध में एक लेटर भी भेजा है.. लेटर में कहा गया है कि छह माह से गैर हाजिर रहे बर्खास्त कर्मचारियों या पिछले 10 साल में छह माह से कम समय  से गैर हाजिर रहे रहे बर्खास्त किए गए कर्मचारियों की सूची दी जाए..

वहीं पुलिस अधिकारीयोम का कहना है कि जिलों से पूरी रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या 2000 तक पहुंच सकती है.. इससे पहले 2022 में गृह मंत्री अनिल विज ने तत्कालीन डीजीपी पीके अग्रवाल से ऐसे कर्मचारियों का डाटा तलब किया था.. अब नए डीजीपी ने गृह मंत्री के आदेश पर फिर से इस मामले में कवायद शुरू की है। जल्द ही इसकी पूरी रिपोर्ट डीजीपी के पास पहुंच जाएगी..

पूरी रिपोर्ट आने के बाद DGP गैर हाजिर कर्मचारियों से लिखित रुप में स्पष्टीकरण मांगेंगे… सही जवाब नहीं मिलने पर उनके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है.. बच्चों के विदेशों में चले जाने के कारण कई पुलिस कर्मचारी भी विदेश चले गए हैं.. और बार बार नोटिस देने के बाद भी ड्यूटी जॉइन नहीं कर रहे हैं.. DGP ऐसे कर्मचारियों का ब्यौरा एकत्रित कर रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल

Voice of Panipat

द मिलेनियम स्कूल में हुआ 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण का आरंभ, 200 से अधिक ने उठाया लाभ

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार का एलान, 3 दिन का राजकीय शोक, कल रहेंगी सरकारी छुटटी

Voice of Panipat