December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में फिर से गिरफ्तार हुआ अवैध पिस्तौल रखने वाला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस ने करहंस मोड़ पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जय गणेश निवासी जांजोखर मेरठ यूपी के रूप में हुई।सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम शुक्ररवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत केसर ढ़ाबा के नजदीक जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की करहंस मोड़ पर संदिग्ध किस्म का एक युवक किसी के इंतजार में खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दंबिश दी तो हरे रंग की टी शर्ट पहने खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान जय गणेश पुत्र कर्णपाल निवासी जांजोखर मेरठ यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई लोअर की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि आरोपी जय गणेश के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। शौंक पूरा करने के लिए वह उक्त देसी पिस्तौल को करीब 3 महीने पहले गाजियाबाद यूपी में एक अज्ञात युवक से 3 हजार रूपए में खरीद कर लाया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी जय गणेश को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT  

Related posts

पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया असला सप्लायर को

Voice of Panipat

Electricity bill से हो रहे है परेशान, तो फॉलो करे ये टिप्स, कमकर सकता है बिल

Voice of Panipat

बिजली के कड़कने से युवक सहमा वहीं तोड़ा दम, आप भी जान ले मौसम का हाल

Voice of Panipat