September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

मोनू मानेसर 4 दिन की रिमांड पर, राजस्थान से हरियाणा लेकर पहुंची पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा पुलिस शिकंजा अब मोनू मानेसर पर लगातार कसता जा रहा है.. शनिवार को पुलिस मोनू को राजस्थान की अजमेर जेल से लेकर गुरुग्राम पहुंची और कोर्ट में पेश किया.. पटौदी कोर्ट में पेश कर पुलिस ने मानेसर को 4 दिन की रिमांड पर लिया है.. मोनू पर फरवरी में हत्या के प्रयास (धारा 307) का मुकदमा दर्ज किया गया था और इसके साथ ही कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो कॉल पर बातचीत को लेकर क्राइम ब्रांच भी पूछताछ करेगी..

जानकारी के मुताविक आपको बता दें कि नासिर-जुनैत हत्याकांड मामले में राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को हरियाणा से गिरफ्तार किया था और उसके बाद से वो अजमेर जेल में बंद है.. इसके अलावा फरवरी में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था.. इसी मामले को लेकर पुलिस ने आज उसे पटौदी कोर्ट में पेश किया.. जहां मोनू से पूछताछ के लिए पुलिस को 4 दिन की रिमांड मिली है.. अब पुलिस मोनू से सभी पहलुओं पर गहनता से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही करेगी..

गौरतलब है कि फरवरी में गुरुग्राम के पटौदी कस्बे में एक लड़की ने दूसरे समुदाय के लड़के से शादी कर ली थी, जिसके बाद दो समुदायों में बवाल हो गया था.. बाद में मोनू मानेसर भी यहां अपनी टीम के साथ पहुंचा था और मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई.. इस फायरिंग में गोली मोइन नाम के एक युवक को लग गई थी.. आरोप है कि मोनू की फायरिंग से युवक को गोली लगी, जिसके बाद वो घायल हो गया था.. हालांकि बाद में मोनू ने सारे आरोपों को नकारते हुए दूसरे पक्ष पर ही गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी का आरोप मढ़ दिया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट Panipat का जिलाध्यक्ष बनाया गया पत्रकार कुलवन्त सिंह को

Voice of Panipat

PANIPAT:- असला तस्कर गिरफ्तार, अवैध देसी पिस्तौल बरामद

Voice of Panipat

Haryana में अचनाक बिगड़ी 120 लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Voice of Panipat