22.1 C
Panipat
October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत:- पैसों की जरूरत पड़ी, तो युवक ने कर लिए 2 मोबाइल फोन चोरी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने धमीजा कॉलोनी में घर से मोबाइल फोन व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को रेलवे रोड के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्की निवासी धमीजा कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक रेलवे रोड के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्की पुत्र सुरेश निवासी धमीजा कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने करीब 20 दिन पहले रात के समय धमीजा कॉलोनी में पड़ोसी कलीम के घर में घुसकर दो मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में कलीम निवासी धमीजा कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना तहसील कैंप में कलीम पुत्र जब्बार निवासी धमीजा कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि वह 21 सितम्बर की देर रात कमरे में अपने दो मोबाइल फोन रखकर छत पर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान चेक करने पर दो मोबाइल फोन, नाक की बाली व 3500 रूपए नही मिले। अज्ञात चोर घर में घुसकर उक्त नकदी व सामान चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी विक्की ने पुलिस को बताया कि वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। चोरी की नकदी उसने खाने पीने में खर्च कर दी। चोरीशुदा मोबाइल फोन को बेचने के लिए वह बुधवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।  पुलिस ने आरोपी विक्की के कब्जे से चोरीशुदा दो मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HightCourt के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहंचुी HARYANA सरकार, प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर अब SC करेगा फैसला

Voice of Panipat

WFI चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप से किया इनकार

Voice of Panipat

चोरों की गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने 2 बदमाश किये काबू, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

Voice of Panipat