September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, सेना के कैंप उखड़े, 41 गाड़ियां डूबीं

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से 23 जवान लापता हो गए.. डिफेंस PRO के मुताबिक, ल्होनक झील के ऊपर मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बादल फटा, इसके बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई.. नदी से लगे इलाके में ही सेना का कैंप था, जो बाढ़ की चपेट में आने के बाद बह गया.. गुवाहाटी के डिफेंस PRO ने बताया- अचानक पानी बढ़ने के कारण चुंगथांग बांध से पानी छोड़ना पड़ा.. इसके बाद निचले इलाके भी डूबने लगे हैं। यहां सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के 41 वाहन डूब गए..

कहा जा रहा है कि बाढ़ के बाद चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे के क्षेत्रों में भी 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया.. इसके चलते सिंगतम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए.. इसके अतिरिक्त 23 सैन्य जवानों के भी लापता होने की खबर है.. सिक्किम के कई क्षेत्रों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है..

सिक्किम में तीस्ता नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है.. तीस्ता नदी में आई बाढ़ के चलते सिक्किम में सिंगथम फुटब्रिज भी ढह गया.. जलपाईगुड़ी प्रशासन ने तीस्ता नदी के निचले इलाकों को खाली कराना आरम्भ कर दिया है.. सभी को सतर्क रहने और नदी के किनारे यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.. बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 10 का कुछ हिस्सा पूरी तरह बह गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पहले फोन पर कहा ठेका बंद कर,वरना तु होगा पहला दुश्मन फिर की फायरिंग

Voice of Panipat

अब पुलिस थानों पर भी नज़र रखेगी थर्ड आई, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

HARYANA में पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने शुरू की फ्री बस सेवा

Voice of Panipat