December 17, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

WhatsApp के 3 नए फीचर्स बडे़ कमाल के जल्दी से करें Update

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स (Users) कर रहे हैं.. इसी कड़ी में (WhatsApp) के लिए भारत भी एक बड़ा मार्केट प्लेस (Market update) है.. भारत में WhatsApp के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.. यही वजह है कि कंपनी अपने यूजर्स (Users) के लिए नए-नए फीचर्स का एलान करती है.. दरअसल, मेटा ने भारत में बिजनेस के लिए कई नए फीचर्स को लाए जाने का एलान किया है..

मुंबई में आज मेटा की दूसरी एनुअल कनवर्सेशन कॉन्फ्ररेंस (Annual Conversation Conference) आयोजित हुई है.. इस मीटिंग में कंपनी ने वॉट्सऐप यूजर्स (WhatsApp Users)  के लिए तीन नए फीचर फ्लोज, पेमेंट और मेटा वेरिफाइड को पेश किया है..

WhatsApp  बिजनेस के लिए WhatsApp Payment फीचर को लाने का एलान किया है.. इस फीचर की मदद से यूजर चैट पर बने रहने के साथ ही सर्विस के लिए पेमेंट भी कर सकेगा.. भारतीय यूजर्स किसी भी आइटम को अपने कार्ट में एड करने के बाद इसके लिए सपोर्टेड यूपीआई ऐप के जरिए साथ के साथ पेमेंट कर सकेंगे..

WhatsApp Flows फीचर के साथ बिजनेस अकाउंट में यूजर को मेन्यू और फॉर्म क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी.. इस फीचर की मदद से कस्टमर यूजर को बिना चैट लीव किए ऐप पर बने रहने के साथ ही फॉर्म फिल करने और मेन्यू चेक करने की सहूलियत रहेगी.. Flows का इस्तेमाल आने वाले हफ्तों में WhatsApp Business Platform के साथ किया जा सकेगा..

दरअसल, मेटा वेरिफाइड फीचर के साथ बिजनेस अकाउंट यूजर को मेटा का वेरिफिकेशन मिल सकेगा.. इस वेरिफिकेशन के साथ कस्टमर यूजर को बिजनेस की पहचान करने में सुविधा मिलेगी.. मेटा वेरिफिकेशन के लिए बिजनेस को उनकी प्रमाण देना होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर हुए कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Voice of Panipat

एम्बुलेंस के रेट हुए तय, ज्यादा पैसे वसूलने वालो पर होगी कार्यवाही

Voice of Panipat

DELHI-NCR में वायु प्रदूषण के चलते स्कूल हो सकते हैं बंद, नहीं सुधरे हालात तो जारी होगी ये एडवायजरी

Voice of Panipat