28.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

बड़े दमदार ऑफर के साथ आने वाली है Pulsar की New Bike

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- पल्सर लवर्स (Pulsar Lovers) के लिए खुशखबरी है.. पल्सर सीरीज लाइनअप (Pulsar Series Lineup) में बड़े इंजन वाली बाइक्स जुड़ने के लिए तैयार है.. आपको बता दे कि 400 सीसी बाइक्स (CC Bike) को लेकर तेजी से काम कर रही है.. हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये अपकमिंग बाइक अन्य बाइक्स की तुलना में अधिक स्पोर्टी और अक्रामक नजर आएगी..

बजाज पल्सर देश में सबसे लोकप्रिय बाइक्स(bike) में से एक है। युवा पल्सर सीरीज की मोटरसाइकिलों (motorcycles) को उसके लुक, डिजाइन और दमदार इंजन की वजह से काफी पसंद करते हैं.. वहीं 400 सीसी इंजन वाली बात को सुनकर अपकमिंग पल्सर बाइक के बारे में जानने को वो ज्यादा इच्छुक हैं.. भारत में इस समय बजाज की 125 सीसी से लेकर 250 सीसी तक की बाइक्स बिकती हैं..अब आने वाले समय 400 सीसी इंजन से लैस बाइक को इंडियन मार्केट में देखा जाएगा.. बजाज इस समय बड़े इंजन में डोमिनार 400 बेचती है.. जो अब तक की सबसे बड़े इंजन वाली बजाज की बाइक है.. डोमिनार 400 अपने पावरट्रेन को पिछली पीढ़ी के केटीएम 390 रेंज के साथ साझा करता है.. इसलिए, इस बात की अच्छी संभावना है कि यह डोमिनार 400 का फुली-फेयर्ड संस्करण होगा, जिसे पल्सर ब्रांड के तहत भी बेचा जाता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

WhatsApp पर एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल, लॉन्च किए तीन नए फीचर्स

Voice of Panipat

PANIPAT के उद्यमी से 7 करोड़ की धोखाधड़ी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस का एक्शन प्लान, 30 हजार मगाएं आंसू गैस के गोलें

Voice of Panipat