January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

सड़क हादसे मे जान गंवाने वाले मृतक पुलिसकर्मी के परिवार वालो को एसपी ने सौंपा 54 लाख रुपये का चैक

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- घर से ड्यूटी पर आते समय दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे का शिकार हुए जिला पुलिस के कर्मचारी मृतक ईएसआई महेंद्र सिंह के परिवार को राज्य पुलिस व एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से शुक्रवार को 54 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत द्वारा 45 लाख रुपये राशि का बैंक चेक मृतक ईएसआई महेंद्र सिंह की पत्नी हरविंदर कौर को व 5 लाख रूपए का चेक उसकी माता सुखवंत कौर को व 4 लाख रूपए का चेक बेटे की पढ़ाई के लिए सौंपा गया। मृतक पुलिस कर्मचारी पानीपत में तैनात था जिनकी गत 26 फरवरी को घर से ड्यूटी पर आते समय घरौंडा के नजदीक जीटी रोड पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस विभाग द्वारा उक्त कर्मचारी के परिवार को बीमा की रकम दी गई है। यह दुर्घटना बीमा राशि एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को जो दुर्घटना में अपनी जान गवा देते हैं उनको दी जाती है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बीमा राशि का चेक सौंपने के साथ ही मृतक ईएसआई महेंद्र सिंह के परिवार का कुशलक्षेम जाना और परिजनों से आग्रह किया कि वे महेंद्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करे, यही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें सभी सुविधाए प्रदान की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था को बनाने में अहम योगदान देकर जनता की सेवा करने में 24 घंटे तत्पर रहते हैं। पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेल्फेयर से संबंधित कई स्कीम चला रहा है जिनका लाभ तय समय पर पुलिस कर्मचारियों दिया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी का दुर्घटना बीमा एचडीएफसी बैंक द्वारा हरियाणा पुलिस के साथ तय एक विशेष एमओयू के तहत दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेल्फेयर के लिए अनेक कदम उठा रहा है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के प्रिंसिपल नोडल अधिकारी विपिन गुप्ता व जिला पुलिस भलाई निरीक्षक सुशीला व उनका स्टाफ मौजूद रहा। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर नहीं कराई KYC तो बंद भी हो सकता है आपका खाता

Voice of Panipat

HARYANA में BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा

Voice of Panipat

ब्रह्मसरोवर में डुबकी लगाने आया श्रद्धालू बुरा फंसा, चोरी हुआ सामान, पढिये.

Voice of Panipat