31 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipat

आप नही कर पाएंगे इन 3 दिनों में Online shopping, जरूर पढ़ ले पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत में पहली बार दुनिया में आर्थिक दृष्टिकोण से दिग्गज 20 देशों के शीर्ष नेता एकत्रित होने जा रहे हैं.. 9-10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा से लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगवानी के लिए दिल्ली पूरी तरह से सज-संवर चुकी है.. दिल्ली पुलिस के अधिकारी नेताओं के आने-जाने के रास्ते की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए हैं और सम्मेलन के आसपास के हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है.. वहीं, पुलिस ने राजधानी में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र के बजाए वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करने की सलाह दी है.. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 को छोड़कर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिकार क्षेत्र के बाहर यातायात पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा..

बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि नई दिल्ली जिले में सभी क्लाउड किचन, बाजार, फूड डिलीवरी और कमर्शियल सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी.. पुलिस अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के द्वारा डिलीवर किए जाने वाले ऑर्डर पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.. हालांकि, दवाओं की डिलीवरी करने वाले, सैंपल कलेक्शन, हाउसकीपिंग और कचरा निपटान करने वालों को जांच के बाद इलाके में जाने की अनुमति दी जाएगी.. आपको बता दें कि एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में चाणक्यपुरी, दिल्ली कैंट, बसंत विहार इलाके में आते हैं, जहां सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की आवाजाही सहित सभी चीजों पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BREAKING: पहलवान निशा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोच और उसका साथी गिरफ्तार

Voice of Panipat

Panipat पुलिस की 80 टीमों ने 6 घंटे के दौरान 45 आरोपी किए गिरफ्तार

Voice of Panipat

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा, पत्नी-बेटी ने दी श्रद्धांजलि

Voice of Panipat