वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- देश में आईटीआर (ITR) जमा कर चुके बड़ी संख्या में लोग रिफंड का इंतजार कर रहे हैं.. ऐसे लोगों के लिए इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ओर से अलर्ट जारी किया है और बताया गया है कि आईटीआर रिफंड केवल वैलिडेटिड अकाउंट में आएगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट(income tax department) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (social media platform x) (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट (Post) करते हुए लिखा कि रिफंड केवल वैलिडेटिड बैंक अकाउंट (Refund Validated Bank Account Only) में ही क्रेडिट किया जाएगा। ऐसे में सभी को ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing portal) पर जाकर अपने बैंक अकाउंट का वैलिडेशन चेक कर लेना चाहिए..
बता दे कि अगर आपने अपना आईटीआर (ITR) पूरे नियमों का पालन करते हुए भरा है तो आमतौर पर छह महीन के अंदर आपको रिफंड (Refund) मिल जाता है.. हालांकि अब रिफंड का प्रोसेस पहले के मुकाबले काफी तेज हो गया है..जैसे ही आईटी डिपार्टमेंट की ओर से रिफंड जारी किया जाता है आपको एक मेल आता है। इनकम टैक्स की वेबसाइट (income tax website) पर जाकर मॉनीटर (Monitor) भी कर सकते हैं.. साथ ही बताया कि अगर आपका बैंक अकाउंट पहले से ही वैलिडेटेड है तो आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) की डिटेल्स में बदलाव के कारण दोबारा से वैलिडेट (Validate) करा लेनी चाहिए..
TEAM VOICE OF PANIPAT