April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पहली तस्वीर 1 फरवरी को भेजेगा Aditya-L1

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य-एल1 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च हो चुका है..अब चांद पर फतह करने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से सूर्य से जुड़े राज पर से पर्दा हटाने की जिम्मा उठाया है.. इस मिशन के सफल लॉन्च के बाद पूरी दुनिया की नजर भारत पर है.. इस मिशन की मदद से इसरो सूरज की बाहरी परत कोरोना, कोरोनल मास इजेक्शन (सूर्य में होने वाले शक्तिशाली विस्फोट), सौर तूफान की उत्पत्ति, प्री-फ्लेयर और फ्लेयर गतिविधियां और उनकी विशेषताएं आदि कारकों का अध्ययन करेगा.. इसके साथ ही, अंतरिक्ष मौसम पर सूर्य की गतिविधियों के प्रभाव की जानकारी भी इकट्ठा की जाएगी..

*जानिए Aditya-L1 Mission कूल कितना खर्चा आया*

आदित्य-एल1मिशन (Aditya-L1 Mission) में चंद्रयान-3 के मुकाबले कम खर्च आया है.. दरअसल, इस सौर मिशन में 400 करोड़ रुपये खर्च हुए है.. जबकि NASA की ओर से लॉन्च किए गए सौर मिशन में लगभग 12, 300 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.. वैज्ञानिकों के मुताबिक, आदित्य-एल1 यान पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अपने लक्षित ऑर्बिट में पहुंचने के लिए 4 महीने का लंबा समय लेगा.. गौरतलब है कि सोलर-अर्थ सिस्टम में कुल पांच लांग्रेज बिंदु (L Point) है, जहां आदित्य एल1 जा रहा है.. पृथ्वी से L1 की दूरी, सूर्य से पृथ्वी की दूरी का केवल 1 प्रतिशत हिस्सा है..

आदित्य-एल1(Aditya-L1 Mission) फरवरी में पहली तस्वीर भेजेगा.. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यान हर मिनट एक तस्वीर भेजेगा, यानी 24 घंटे में अध्ययन के लिए 1440 तस्वीरें मिल जाएंगी.. यह यान अगले पांच सालों तक तस्वीरें भेजने वाला है.. इस यान में सात पेलोड लगाए गए हैं, जिसमें सबसे बड़ा और चुनौतीपूर्ण पेलोड VELC है.. यह पेलोड सभी तस्वीरों को पृथ्वी पर भेजेगा.. VELC पेलोड, आदित्य-एल1 पर सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण रहा पेलोड है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कैंसिल, पीएम मोदी की बैठक में लिया गया फैसला

Voice of Panipat

मौसम विभाग का अलर्ट जारी, प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

Voice of Panipat

दिनदहाड़े पहलवान को गोलियो से किया छलनी, युवक को मारी 8 गोलिया

Voice of Panipat