December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत के SP ने स्कूल की छात्राओं से बंधवाई राखी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- रक्षा बंधन से पूर्व मंगलवार को दी सेंटेनियल स्कूल की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को तिलक लगाकर कलाई पर सगुन की राखी बांधी और उन्हें स्वनिर्मित राखी भी भेंट की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने छात्राओं को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए सभी को स्नेह स्वरूप चॉकलेट भेंट की।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इस दौरान स्कूली छात्राओं की इस भावना का सम्मान करते हुए आश्वस्त किया की वे जिला में बतौर एसपी ही नही बल्कि जिम्मेदार पिता और कर्तव्य निष्ठ भाई की तरह बेटियों की सुरक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाई बहन के रिश्ते का अनमोल त्योहार रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति का एक अहम त्योहार है जिसे सब भावनातत्मक तरिके से मनाते है। छात्राओं ने कार्यालय में उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम व अन्य पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधी। इस दौरान नन्ही छात्राओं के साथ स्कूल प्रधानाध्यापिका सुश्री सुमीत कोचर व कॉर्डिनेटर सुश्री शिबानी सोनी भी मौजूद रही।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन 2 TRAIN को किया गया रद , 8 का रूट डायवर्ट, पढ़िए

Voice of Panipat

jIO और Airtel को बड़ा झटका, 5 रुपए खर्च पर BSNL दे रहा है Unlimited Data

Voice of Panipat

नितिन गडकरी की कोशिशों के बाद,1200 रुपए में मिलेगा ब्लैक फंगस के उपचार का टीका

Voice of Panipat