वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा में रक्षा बंधन पर सरकार द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं.. जिसके तहत महिलाएं आज दोपहर 12 बजे से रोडवेज बसों में फ्री सफर कर पाएंगी..वहीं उनके साथ 15 साल तक के बच्चे की भी टिकट नहीं लगेगी.. रोडवेज विभाग ने रक्षा बंधन को देखते हुए ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.. त्योहार को देखते हुए अधिक बस चलाने की जरूरत पड़ने पर इनकी कमी न हो.. इसी उद्देश्य से सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों को ऑन ड्यूटी रखा गया है और तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से निशुल्क बस सफर शुरू हो जाएगा.. फ्री सफर की सुविधा 30 अगस्त रात 12 बजे तक जारी रहेगा.. जिसके लिए विभाग द्वारा स्पेयर में रखी अतिरिक्त बसों को चलाया जाएगा.. वहीं जरूरत पड़ने पर लोकल रूटों की बसों को भी महिलाओं के लिए चलाया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT