December 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत में चोरी की BIKE सहित 1आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने नई सब्जी मंडी गेट के पास एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आस मोहम्मद निवासी मदीना रोहतक के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी आस मोहम्मद ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी को उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को पुलिस टीम ने आरोपी आस मोहम्मद को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर नई सब्जी मंडी गेट के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आस मोहम्मद पुत्र राशिद अली निवासी मदीना रोहतक के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 16 मई को काबड़ी रोड पर राधे फैक्टरी के पास से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में संजीव पुत्र प्रताप सिंह निवासी सैनी कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

‘पठान फिल्म’ ने मचाया तहलका, तीसरे दिन हुई इतनी कमाई, पढ़िए

Voice of Panipat

चंदनवाड़ी श्मशान घाट पहुंचा ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर, सिर्फ 24 लोगों को दी गई परमिशन

Voice of Panipat

चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाना पड़ेगा महंगा, कटेगा इतने का चालान

Voice of Panipat