वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस के साथ ही सत्तासीन BJP भी एक्टिव हो गई है.. सत्र से पहले BJP की बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी विधायकों को टिप्स दिए.. CM ने सत्र के दौरान विधायकों को पूरी तैयारी से आने की हिदायत दी.. मीटिंग में सभी मंत्रियों के साथ पार्टी के विधायक मौजूद रहे। अब सत्र से एक दिन पहले 24 अगस्त को फिर से पार्टी विधायकों की मीटिंग बुलाई गई है..
इस बार होने वाले मानसून सत्र में हंगामा होने के आसार हैं.. इसकी वजह सूबे के कुछ ऐसे मुद्दें हैं जिनको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने खास रणनीति बनाई है.. हाल ही में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसको लेकर विधायक दल की मीटिंग बुलाई थी.. जिसमें सत्र को लेकर चर्चा की गई। पूर्व सीएम ने सत्र से ठीक एक दिन पहले फिर CLP की मीटिंग बुलाई है..
सत्र को लेकर हरियाणा के 61 विधायकों ने 655 प्रश्न भेजे हैं.. इनमें से 396 स्टार और 259 अनस्टार प्रश्न शामिल हैं.. एक गैर सरकारी संकल्प की सूचना भी इस बार सत्र में शामिल की गई है.. 25 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ ही 2 अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं विधानसभा में दी गई हैं.. INLD की ओर से भी सदन में सरकार को घेरने को लेकर विशेष रणनीति बुलाई गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT