October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में डेंगू के 690 मरीज, तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हरियाणा में बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.. सूबे के 21 जिले डेंगू मच्छर के प्रभाव में हैं। स्वास्थ्य विभाग के 16,344,075 घरों के सर्वे में 85901 घरों में मच्छर का लारवा मिला है.. अब तक 690 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.. हिंसा प्रभावित नूंह जिले में एक व्यक्ति की डेंगू से मौत होने की पुष्टि हुई है.. सबसे अधिक रोहतक जिले में 105 डेंगू के केस मिले हैं.. डेंगू के बढ़ते केसों की संख्या के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का काम तेज कर दिया है…

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले अंबाला में 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.. भिवानी में 5, चरखी दादरी में 41, फरीदाबाद में 12, फतेहाबाद में 4, हिसार में 9, झज्जर में 38, जींद में 98, कैथल में 19, करनाल में 33, कुरुक्षेत्र में 9, नूंह में 5, पलवल में 4, पंचकूला में 6, पानीपत में 16, रेवाड़ी में 74, सिरसा में 23, सोनीपत में 37, यमुनानगर में 79 केस मिले हैं..

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सर्वे का काम तेज कर दिया है.. इसके साथ ही जल निकायों में गंबूसिया मछली का सहारा लेना शुरू कर दिया है.. विभाग की ओर से अब तक सूबे में 8870 जल निकायों की पहचान की गई है.. यहां विभाग के द्वारा डेंगू का लारवा खाने के लिए 8050 गंबूसिया मछली को छोड़ा गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT बिंझौल नहर पर वीडियो बनाने गए 1 युवक का फिसला पैर, तालाश जारी

Voice of Panipat

Online कंपनी से पानीपत के उद्योगपति ने रखी मेड..फिर हुआ बड़ा खुलासा

Voice of Panipat

नही रहे जाने माने कवि योगेंद्र मोदगिल, पानीपत के रहने वाले थे मोदगिल

Voice of Panipat