वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के 13 शहरों में आज भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.. इन शहरों में इंद्री, रादौर, थानेसर, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, नीलोखेड़ी शामिल हैं.. यहां हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.. बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी, इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गमी से राहत मिलेगी.. उत्तर हरियाणा के 5 जिलों में 13 से फिर मानसून एक्टिव होगा। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल शामिल हैं..
हरियाणा में अभी तक अगस्त में सामान्य से 67% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.. सूबे में 4 अगस्त से 11.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 36.5 मिलीमीटर बारिश होती है.. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी वजह मानसून टर्फ का पश्चिमी छोर से उत्तर में हिमालय की तहलटियो में बढ़ना है..
TEAM VOICE OF PANIPAT