वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा सरकार ने अवैध कॉलोनियों को लेकर बड़ा फैसला किया है..सीएम मनोहर लाल की मंजूरी मिलने के बाद सूबे की 131 अवैध कॉलोनियों को वैध कर दिया गया है..जिसका सरकार की ओर से नोटिफिकेशन(Notification) भी जारी कर दिया गया है..अब इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को भी सीवरेज, पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा..
बता दे कि फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक 59 अवैध कॉलोनियों को वैध किया गया है। इसके बाद टोहाना में 10, मानेसर में 3, बरवाला में 6, नारनौंद की 4, उकलाना की 6, कैथल में 20, कलायत की 4, पूंडरी की 7, रोहतक की 9, साढौरा की 4 कॉलोनी वैध होने वालों की सूची में शामिल हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT