वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- NOIDA की सोलर एनर्जी कंपनी ओरियाना पावर और आईटी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी विंसिस आईटी सर्विसेज का आईपीओ एक अगस्त को खुलने जा रहा है… ये दोनों एसएमई आईपीओ है और ये एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे… शेयर बाजार में जुलाई में सेंकों गोल्ड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई आईपीओ आए… जिन्हें निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला… ओरियाना पावर का आईपीओ एक अगस्त को खुल रहा है… यह एक एसएमई आईपीओ है। इस पब्लिक इश्यू में निवेशक 3 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं… कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करती है। इसका प्राइस बैंड 115 से 118 रुपये निर्धारित किया गया है। ओरियाना पावर आईपीओ की एंकर बुक निवेशकों के लिए 31 जुलाई को खुलेगी।… इस आईपीओ में कंपनी की ओर से 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 50.55 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी…
इसका प्राइस बैंड 121 रुपये से लेकर 128 रुपये तय किया गया है… इस आईपीओ के तहत कंपनी की ओर से 38.9 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ के जरिए कंपनी की कोशिश 49.84 करोड़ रुपये जुटाने की है… वित्त वर्ष 2022-23 में विंसिस आईटी सर्विसेज की आय 157.30 करोड़ रुपये रही थी, जबकि मुनाफा 16.02 करोड़ रुपये रहा था… बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स मर्चेंट बैंकर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू का रजिस्ट्रार है… एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड, एक्समल्टिप्लाइड, नोवा ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, एजिस इन्वेस्टमेंट फंड और संभवनाथ इन्वेस्टमेंट्स जैसे प्रमुख निवेशकों ने कंपनी की प्री-आईपीओ फंडिंग में निवेश किया है…
TEAM VOICE OF PANIPAT