25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

सोने के रेट में आई गिरावट,जानिए क्या है ताजा रेट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- सोने-चांदी के भाव में सोमवार को कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। स्पॉट पर 22 कैरेट के साथ 24 कैरेट के सोने की कीमत समान बनी हुई है। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये है…..जबकि 22 कैरेट के सोने का भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हालांकि, वायदा में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट हुई है…..चांदी के भाव में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। एक किलो चांदी की कीमत 77,500 रुपये प्रति किलो पर है…..

दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में सोने की कीमत, दिल्ली: 24 कैरेट 60,150 रुपये प्रति दस ग्राम, मुंबई: 24 कैरेट 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम, कोलकाता: 24 कैरेट 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम, चेन्नई: 24 कैरेट 60,390 रुपये प्रति दस ग्राम,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें….. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट है….सोना 0.44 प्रतिशत गिरकर 1955.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है…..चांदी की कीमत भी 0.45 प्रतिशत गिरकर 25.08 डॉलर पर है। सोने की आगे की चाल अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर को लेकर लिए गए फैसले पर निर्भर करेगी….अगर ब्याज दरों को लेकर फेड नरमी के संकेत देता है तो सोने की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है…..

सोने  की कीमत में सोमवार को वायदा बाजार में 191 रुपये की गिरावट हुई है। इस कारण अगस्त कॉन्ट्रैक्ट में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 59,125 रुपये है। आज एमसीएक्स पर सोने में 8,934 लॉट्स का कारोबार हुआ है…. विश्लेषकों का कहना है कि फ्रैश खरीदारी न होने के चलते गिरावट आई है….वहीं चांदी की कीमत 268 रुपये गिरकर 75,700 रुपये प्रति किलो हो गई है। एमसीएक्स पर सितंबर के चांदी के कॉन्ट्रैक्ट में 19,076 लॉट्स का कारोबार हुआ है……

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत: ASI की बेटी से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटा मोबाइल

Voice of Panipat

कोहरे में बस हादसो को रोकने के लिये सतर्क हुआ रोडवेज प्रबंधन, इस ट्यूब का लेगा सहारा

Voice of Panipat

पानीपत में फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, नहीं थम रही रफ्तार

Voice of Panipat