29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatUncategorized

पानीपत:- कांवड़ शिविर से किया था मोबाइल फोन चोरी, अब गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, संजय चौक के नजदीक जीटी रोड पर लगे कांवड़ शिविर से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोपी को थाना शहर पुलिस ने वीरवार देर शाम रेलवे रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक पुत्र बलवान निवासी सिवाह के रूप में हुई।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने 13 जुलाई वीरवार की सुबह कांवड़ शिविर से दो मोबाइल फोन चोरी किये। उनमे से एक मोबाइल फोन उसने राह चलते अज्ञात युवक को 200 रूपए में बेचकर पैसे नशा करने में खर्च कर दिए। आरोपी दीपक के कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

वीरवार को थाना शहर पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक रेलवे रोड पर मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है। मोबाइल चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दीपक पुत्र बलवान निवासी सिवाह के रूप में बताई। मोबाइल फोन बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने संजय चौक के नजदीक जीटी रोड पर लगे कावड़ शिविर से चोरी करने बारे स्वीकारा। मोबाइल चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में प्रवीन जैन निवासी अग्रवाल मंडी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना शहर में अग्रवाल मंडी निवासी प्रवीन कुमार जैन ने शिकायत देकर बताया था कि उन्होंने संजय चौक के नजदीक कावड़ियों के लिए शिविर लगाया हुआ है। 13 जुलाई की सुबह उसने व सेवादार अंकित माटा ने शिविर में अपने मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा रखे थे। कुछ देर बाद देखा तो मोबाइल फोन नही मिले। अज्ञात चोर दोनों मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में आज अस्पतालों में OPD रहेगी बंद , इन मागों के चलते डॉक्टरों ने की हड़ताल

Voice of Panipat

पानीपत मे हुए डकैती मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख का सोना व कैश बरामद

Voice of Panipat

दिल्ली पुलिस ACP का बेटा हुआ हरियाणा में लापता, पानीपत के नहर में हो रही है तलाश

Voice of Panipat