वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह):- पानीपत फ्लाईओवर से पहले बने टोल प्लाजा पर इस बार टोल दरें नहीं बढ़ाई हैं। एनएचएआई (NHAI) ने सिर्फ स्थानीय लोगों के मासिक पास में 5 रुपए की बढ़ोतरी की है। पानीपत वासियों के लिए पहले 330 रुपए में मासिक पास बनते थे, जो अब 335 रुपए में बनेंगे। टोल टैक्स की नई दर 17 जुलाई से लागू होंगी।
स्थानीय लोगों को प्रति फेरा 10 रुपए टोल टैक्स की सुविधा भी मिलती रहेगी। पानीपत करीब 6000 वाहन मालिकों ने स्थानीय पास बना रखे हैं। 335 रुपए के स्थानीय मासिक पास वाले चाहे कितनी भी बार महीने में टोल को पार करें, अतिरिक्त टोल नहीं देना होगा। पास वालों को भी फास्ट टैग बनवाना ही होगी। टोल मैनेजर विनोद शर्मा ने कहा कि हर साल पानीपत टोल की दर 17 जुलाई को रिवाइज होती हैं। कार, जीप, यात्री वैन : 40 रुपए : 20 रुपए हल्के व्यावसायिक वाहन : 60 रुपए : 30 रुपए ट्रक-बस : 120 रुपए : 60 रुपए
TEAM VOICE OF PANIPAT