27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

BIKE चोरी करने वाले गिरफ्तार, 1 मोबाईल और 4 Bike बरमाद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियो को किया काबु व बरामद किया एक मोबाईल फोन, 4 मोटरसाइकिल आरोपियो की पहचान किश पुत्र राजेश निवासी गाँव पिलनी जिला कैथल हाल हरि नगर पानीपत, अभिषेक पुत्र ओमकार निवासी सैनी कालोनी पानीपत, शुभम पुत्र लक्ष्मण निवासी हरि नगर 33 फुटा रोड पानीपत व प्रदीप पुत्र सुभाष पाल निवासी सैनी कालोनी वार्ड नम्बर 3 पानीपत के रुप मे हुई  सीआईए -1 ईन्चार्ज इन्सपैक्टर दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20-04-2023 को शिकायतकर्ता राजेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गाँव जुआ-2 सोनीपत हाल प्लाट न0-100 नियर टीडीआई पुल सैक्टर 18 पानीपत ने थाना 13/17 पानीपत मे शिकायत दे बताया कि मै सैक्टर 8 मे अपना मकान बना रहा हुँ दिनांक 19/04/2023 को समय करीब 11 बजे दिन मे अपनी गली मे चारपाई पर फोन रखकर मिस्त्री को समझाने चला गया वापिस आकर देखा तो मेरा मोबाईल फोन नही मिला जिसकी तलाश कराई जाए ।

जिस सुचना पर मुकदमा नम्बर 179 दिनांक 20-04-2023 धारा 379 आईपीसी थाना सैक्टर 13/17 पानीपत रजिस्टर किया गया था । इन्सपैक्टर दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए 1 पुलिस की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है आरोपियो की पहचान किश पुत्र राजेश निवासी गाँव पिलनी जिला कैथल हाल हरि नगर पानीपत, अभिषेक पुत्र ओमकार निवासी सैनी कालोनी पानीपत, शुभम पुत्र लक्ष्मण निवासी हरि नगर 33 फुटा रोड पानीपत व प्रदीप पुत्र सुभाष पाल निवासी सैनी कालोनी वार्ड नम्बर 3 पानीपत के रुप मे हुई आरोपीयान उपरोक्त नशे के आदी है। आरोपीयान को गुप्त सुचना के आधार पर नजदीक टोल प्लाजा देवी लाल पार्क पानीपत से गिरफ्तार किए गए है आरोपीयान के खिलाफ सबुत गुजरने पर गिरफतार किया गया आरोपीयान को दिनांक 06.07.2023 को पेश अदालत करके बन्द ज्युडीशियल जेल करवाया गया है 

आरोपी किश पुत्र राजेश निवासी गाँव पिलनी जिला कैथल हाल हरि नगर पानीपत व शुभम पुत्र लक्ष्मण निवासी हरि नगर 33 फुटा रोड पानीपत द्वारा 4 अलग-अलग जगहो से 4 मोटरसाईकिले चोरी करनी पाई गई है जिनको बरामद किया गया है ।

* मोटरसाईकिल  मुकदमा नम्बर 676/22 पुराना औधोगिक थाना पानीपत मे मोटरसाईकिल चोरी करनी पाई गई है

* मोटरसाईकिल मुकदमा नम्बर 720/23 थाना शहर पानीपत से चोरी करनी पाई गई है जिनको बरामद किया गया है ।

*अन्य मोटरसाईकिलो जिनके टैम्परेरी नम्बर है, को 102 सीआरपीसी मे लिया गया है जिनके मालिक का पता करके पता जोही की जाएगी ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, स्नैचिंग की वारदात में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

प्रेम हस्पताल से रिफिलिंग पाईप चोरी करने वाली 4 महिलाए गिरफ्तार

Voice of Panipat

बैंक अकाउंट हो सकता है खाली ,पब्लिक प्लेस पर चार्ज ना करें अपना स्मार्टफोन

Voice of Panipat